लखनऊ: रविवार रात पुराने लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से आस-पास की जगहों पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में राहगीरों ने चिल्ला कर ट्रक के अंदर बैठे ड्राइवर को इसकी सूचना दी. जिसके तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
लाखों का माल जलकर खाक
- प्लास्टिक और दोने-पत्तल से भरे ट्रक में किन्हीं कारणों से आग लग गई.
- आग इतनी भीषण थी कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
- ट्रक कंटेनर के हिस्से में भरे सामानों में आग अंदर ही अंदर बढ़ने लगी.
- माल से भरे होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें होने लगी.
- जेसीबी मंगा कर ट्रक को काट कर 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका.
- ट्रक में लदा लाखों का माल जलकर खाक हो गया.