लखनऊ : मलिहाबाद में दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. मोटरसाइकिल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में मोटरसाइकिल जलकर स्वाहा हो गई.
'जलती मोटरसाइकिल देखते रहे लोग'
सहिलामऊ गांव के अंदर जाने वाली गली में एक दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी थी. अचानक खड़ी मोटरसाइकिल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया. लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों की हिम्मत आग बुझाने की नहीं हुई. वहां मौजूद लोग केवल जलती मोटरसाइकिल को देखते रहे.
'मोटरसाइकिल मालिक ने खुद लगायी होगी आग'
इस बारे में महिलाबाद पुलिस का कहना है कि आग लगने की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने फोन पर बताया कि मोटरसाइकिल मालिक ने अपने हाथों से गाड़ी में आग लगायी होगी. अभी तक मोटरसाइकिल के मालिक की पुष्टि नहीं हो पायी है.