लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र के नजरनगर गांव में शुक्रवार को एक युवती को उसके देवर ने पीठ में गोली मार दी. महिला को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पति मोहित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
आपसी विवाद में मारी गोली
शुक्रवार शाम को रोली की उसके देवर सौरभ से किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि सौरभ ने अवैध देशी तमंचे से रोली के पीठ पर गोली मार दी. गोली लगते ही रोली गिर गई और सौरभ भाग गया. परिजनों गांव वालों की सहायता से घायल रोली को मलिहाबाद सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. मृतका रोली के पति मोहित ने अपने भाई सौरव के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- रियल स्टेट कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी
पहले भी बहन को मार चुका है गोली
आरोपी सौरभ ने लगभग डेढ़ साल पहले अपनी बहन को भी तमंचे से गोली मारी थी. इस मामले में सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था. अभी कुछ माह पहले ही सौरभ जेल से छूटा था. मृतका के पति मोहित ने बताया कि रोली और उसके भाई सौरभ के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी. इस बीच कई बार भाई से उसकी भी नोकझोंक हो जाती थी.
घटना के संबंध में कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मृतका के पति मोहित की तहरीर पर सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.