लखनऊ: जिले के आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजनी खंड में गुरुवार को युवक अभिषेक भरद्वाज ने रात करीब 12 बजे आत्मदाह करने का प्रयास किया. कमरे में आग लगाकर युवक ने जैसे ही कमरे का दरवाजा बंद किया आग के कारण फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और युवक की मृत्यु हो गई.
मुख्य बिंदु
- युवक ने कमरे में आत्मदाह के लिए लगाई थी आग.
- फ्रिज का कंप्रेसर फटने से गई युवक की जान.
- सुसाइड नोट भी बरामद.
फ्रिज का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ और युवक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. पूरे कमरे में आग लग गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और मौके का मुआयना किया. इस दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें युवक ने अपने परिवार तथा ससुराली जनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रजनी खंड में रहने वाले अभिषेक भारद्वाज की पत्नी ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अभिषेक के परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया और वह घर से अलग एक किराए के कमरे में अकेला रहता था. बताया जा रहा है कि अभिषेक इस घटना से बेहद दुखी था और तनावग्रस्त रहने लगा. गुरुवार रात अभिषेक ने एक सुसाइड नोट लिखकर कमरे में खुद को आग लगा ली. अभिषेक ने जैसे ही कमरे में आग लगाई कमरे में रखे फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और जोरदार धमाका हुआ जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया जहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें मृतक ने परिवार वालों तथा ससुराली जनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी है.
आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इनकी पत्नी ने भी 27 जुलाई को सुसाइड किया था. इनका नाम अभिषेक भारद्वाज बताया जा रहा है. सुसाइड नोट में घर वालों से परेशानी की बात लिखी गई है.
- चारू निगम, डीसीपी