लखनऊ : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एपी सेन रोड पर बने होटल हेरिटेज की दूसरी मंजिल में बुधवार की शाम को आग लग गई थी. आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया था. घटना से इलाके में हाहाकार मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
लखनऊ के होटल हेरिटेज में लगी आग - fire in up
होटल में लगी आग.
2019-05-30 01:53:15
होटल में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
2019-05-30 01:53:15
होटल में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
लखनऊ : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एपी सेन रोड पर बने होटल हेरिटेज की दूसरी मंजिल में बुधवार की शाम को आग लग गई थी. आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया था. घटना से इलाके में हाहाकार मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
ब्रेकिंग लखनऊ
हुसैनगंज के होटल हेरिटेज की दूसरी मंजिल में लगी आग, इलाके में मचा हाहाकार
होटल के कमरे के बगल में बना रखा था बांस और घास का छोटा कमरा
मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने पाया आग पर काबू
आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ए पी सेन रोड पर है होटल हेरिटेज
Last Updated : May 30, 2019, 7:54 AM IST