लखनऊ: राजधानी में नहर किनारे चादर में लिपटा हुआ एक युवक का शव मिला है. शव खून से सना हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई शिनाख्त नहीं कर सका. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना सुशांत गोल्फ सिटी के इंदिरा नहर के पास बुधवार को चादर में लिपटा एक युवक का शव मिला. मृतक के चेहरे और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने मारने से पहले युवक को बेरहमी से पीटा भी है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लावारिस लाशों का मिलना जारी
राजधानी में बड़े अपराध कम हुए हैं, तो अब लावारिस लाशों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार को 12 घंटे के भीतर ही दो लावारिस शव मिले हैं. पहला मामला बख्शी तालाब के पास का है. वहां झाड़ियों में एक शव मिला. दूसरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी का है. यहां युवक का शव चादर में लिपटा मिला.