लखनऊ: राजधानी के पारा स्थित बुद्धेश्वर में रुपयों के लेन-देन में कार सवार युवक ने अधेड़ को जबरन कार में बैठा लिया. रफ्तार तेज होने के चलते कार डिवाइडर से टकराई और पलट गई. हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय भेजा, जिसके बाद बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पारा के बादल खेड़ा निवासी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव अपने मित्र राकेश दीक्षित के साथ प्रधानमंत्री आवास, आवास विकास, डूडा के मकान दिलाने का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार साईं हॉस्पिटल चलाते हैं. अरुण कुमार ने सुबह राकेश को फोन कर बुद्धेश्वर चौराहे बुलाया था. अरुण पहले से ही अपने पारा कॉलोनी निवासी दोस्त सुभाष व एक अन्य युवक के साथ कार में राकेश का इंतजार कर रहा था.
चौराहे पर राकेश के पहुंचने के बाद अरुण ने राकेश को जबरन कार में बैठा लिया और भागने लगा. कुछ दूर चलने के बाद तेज रफ्तार कार मोहान रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पास डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं अरुण का आरोप है कि राकेश ने उनके छह रिश्तेदारों समेत 15 से 20 लोगों से 80 हजार रुपये तक आवास बुकिंग करवाने के नाम पर ले रखे थे. जिसे लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मोहन रोड चौकी इंचार्ज विनय सिंह का कहना है कि दोनों एक दूसरे के परिचित हैं. पैसों के लेन देन का मामला लग रहा है. दूसरे पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. बाकी मामले की जांच चल रही है.