ETV Bharat / state

सुबह मिले कोरोना के 98 नए मरीज, पांच ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. गुरुवार की सुबह प्रदेश में कोरोना के 98 नए मरीज मिले, जबकि पांच संक्रमितों की मौत हो गई.

98 new corona patient  corona patients thursday morning  uttar pradesh corona report  uttar pradesh corona update  uttar pradesh corona cases  uttar pradesh recovery rate  uttar pradesh corona death  कोरोना के 98 नए मरीज  यूपी में कोरोना के मामले  यूपी कोरोना रिकवरी रेट  यूपी में कोरोना मामले  उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट  उत्तर प्रदेश रिकवरी रेट  उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले  उत्तर प्रदेश की खबरें  uttar pradesh latest news
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 8:36 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. संक्रमण दर में कमी और पेशेंट रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. गुरुवार सुबह कोरोना के 98 नए मरीज मिले. वहीं 5 संक्रमितों की जान चली गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी.

बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार 473 टेस्ट किए गए. इस दौरान 208 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 55 मरीजों की पोर्टल पर मौत दर्ज की गई. इसमें 90 फीसद पुरानी मौते हैं. 56 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. मार्च के बाद 200 के करीब मरीज मिले. एक दिन में 302 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 3 हजार 666 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.1 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 98 फीसद घटकर साढ़े तीन हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर यह 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से मौतों का चल रहा ऑडिट, बुधवार सुबह मिले कोरोना के 90 नए मरीज

61 जनपदों में 10 से कम, 12 जिलों में शून्य केस
राज्य के 12 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 61 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में सर्वाधिक 14 केस मिले. यह मार्च के बाद सबसे कम मरीज रहे. वहीं 15 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा प्रयागराज में 15 मौतें दर्ज की गई है. सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक वर्तमान में मौतों को ऑडिट चल रहा है. ऐसे में उसे पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा हैं.

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. संक्रमण दर में कमी और पेशेंट रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. गुरुवार सुबह कोरोना के 98 नए मरीज मिले. वहीं 5 संक्रमितों की जान चली गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी.

बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार 473 टेस्ट किए गए. इस दौरान 208 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 55 मरीजों की पोर्टल पर मौत दर्ज की गई. इसमें 90 फीसद पुरानी मौते हैं. 56 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. मार्च के बाद 200 के करीब मरीज मिले. एक दिन में 302 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 3 हजार 666 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.1 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 98 फीसद घटकर साढ़े तीन हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर यह 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से मौतों का चल रहा ऑडिट, बुधवार सुबह मिले कोरोना के 90 नए मरीज

61 जनपदों में 10 से कम, 12 जिलों में शून्य केस
राज्य के 12 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 61 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में सर्वाधिक 14 केस मिले. यह मार्च के बाद सबसे कम मरीज रहे. वहीं 15 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा प्रयागराज में 15 मौतें दर्ज की गई है. सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक वर्तमान में मौतों को ऑडिट चल रहा है. ऐसे में उसे पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.