लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी(Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi) ने बुधवार देर रात यूपी के झांसी, फिरोजाबाद, हरदोई, महोबा और मैनपुरी जिलों के SP समेत 9 IPS अफसरों का तबादला किया है. ट्रांसफर किए गए अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, पीपीएस संवर्ग के तीन अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
इनके हुए तबादले
गृह विभाग के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में प्रतीक्षारत IPS शिवहरि मीना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बनाया गया है. IPS रोहन पी. कनय को एसएसपी झांसी से स्थान्तरित कर एसपी लॉजिस्टिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. IPS अशोक कुमार IV को सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद तैनात किया गया है. एसपी फिरोजाबाद अजय कुमार को हटाकर पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है. जबकि, हरदोई में तैनात IPS अनुराग वत्स को सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है. जबकि, सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात IPS सुधा सिंह को पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है. IPS अशोक कुमार राय को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया है. अशोक कुमार राय अभी तक सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में तैनात थे. पुलिस अधीक्षक मैनपुरी IPS अविनाश पांडे को सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- थानाध्यक्ष समेत 14 पुलिसकर्मियों का तबादला
ये CO बदले
डीजीपी मुख्यालय ने पीपीएस संवर्ग के तीन अधिकारियों का तबादला किया है. तीनों सीओ के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं. CO LIU गोरखपुर अरुण कुमार सिंह को सहायक सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, जबकि CO झांसी अभिषेक कुमार राहुल को CO LIU गोरखपुर बनाया गया है. CO स्थापना पुलिस मुख्यालय श्वेताभ पांडे को CO अलीगढ़ बनाया गया है.