लखनऊ: राजधानी में गायत्री परिवार की ओर से गायत्री जयंती के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय गायत्री मंत्र का जप अनुष्ठान शुरू हुआ. जप की पूर्णाहुति 20 जून को गायत्री यज्ञ के होगीं. जप अनुष्ठान का आवाह्न अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या, डॉ. चिन्मय पण्ड्या, शैलबाला पण्ड्या, शैफाली पण्ड्या ने किया है.
गायत्री परिवार के मुख्य मीडिया प्रभारी उमानंद शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से रक्षा, विश्व में सुख शांति समृद्धि के लिए गायत्री मंत्र जप एक अध्यात्मिक प्रयोग है. गायत्री शक्तिपीठ, प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्डल, युवा मंडल, प्रबुद्ध वर्ग, सभी संस्थानों के ट्रस्ट के सदस्य, गायत्री परिवार के वरिष्ठ सक्रीय सदस्य अपने-अपने घरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए गायत्री जप और यज्ञ सम्पन्न करेगें.
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में बना कोरोना माता का मंदिर, पूजा के लिए उमड़ रही भीड़
उमानंद शर्मा ने बताया कि यज्ञ में गायत्री मंत्र से मानव समाज के आत्मबल की उन्नति के लिए, महामृत्युंजय मंत्र से विश्व कल्याण एवं कोविड से पीड़ित के स्वास्थ्य लाभ, रूद्रगायत्री मंत्र से कोविड जैसी महामारी के अनिष्ट निवारण, नव ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त करने प्रतिकूलता प्राप्त करने, पूर्वजों की आत्मोन्नति उनके आशीर्वाद एवं करोना से मृतक लोगों की आत्मोन्नति के लिए, पूरे विश्व को सूर्य की कृपा प्राप्त हो, इस भाव से सूर्यगायत्री मंत्र से यज्ञ में आहूतियां प्रदान की जाएंगी.
गायत्री जयंती गायत्री परिवार का महत्त्वपूर्ण पर्व है. इस दिन को परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा ने अपना अध्यात्मिक जन्मदिन भी मनाया जाता है. उन्होंने अपने जीवन काल में नए कार्य गायत्री जयंती दिन से ही शुभारम्भ किए थे.