लखनऊः हज करने गए यात्रियों में भारत के 88 यात्रियों का मौत हो चुकी है. मरने वाले हज यात्रियों को सऊदी अरब के मक्का मुकर्रमा के कब्रिस्तान में दफनाया गया है. मरने वाले ज्यादातर हाजी 60 साल की उम्र के पार थे और सभी की स्वाभाविक मृत्यु हुई है.
हाजी अपने वतन लौटने लगे-
बताते चलें कि हज पूरा करने के बाद दुनिया भर से गए हाजी अब अपने वतन लौटना शुरू हो गये हैं. भारत के दिल्ली और जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के हाजी भी वापस आना शुरू हो गये हैं. वहीं उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों के हाजियों की वापसी 29 अगस्त से शुरू होगी.
पढ़ेंः- लखनऊ: कोर्ट परिसर में पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
इस्लाम धर्म में पांच मूल स्तम्भों में से एक है हज-
इस्लाम धर्म में हज को पांच मूल स्तम्भों में से एक माना जाता है और यह हर उस मुसलमान का फर्ज है जिसके पास हज करने की दौलत मौजूद हो. दुनिया भर से लाखों की तादाद में मुसलमान सऊदी अरब हज करने पहुंचते हैं जिसमें भारत देश इंडोनेशिया के बाद दूसरे स्थान पर आता है.