लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार सुबह की रिपोर्ट में 85 नए मरीज पॉजिटिव मिले है. इसकी फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. फार्मेसी कांउसिल में पंजीकरण को लेकर दलालों की घुसपैठ पर स्वास्थ्य प्रशासन सख्त हो गया है. डीजी हेल्थ ने निदेशक पैरामेडिकल, चेयरमैन फार्मेसी काउंसिल के मामले पर जवाब-तलब किया है.
शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से अधिक टेस्ट किए गए थे. इसमें 175 केस मिले थे, सबसे ज्यादा केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, 240 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किए गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मुंडका इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग, 27 की मौत
यूपी में देश में सबसे ज्यादा 11 करोड़ 26 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच कराई जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप