ETV Bharat / state

यूपी में गुरुवार सुबह कोरोना के मिले 8110 नए मामले, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह तक कोरोना के 8110 नए मामले सामने आए हैं. वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है. राज्य भर से लैब में पहुंचे सैंपलों की अभी जांच चल रही है. शाम तक फाइनल रिपोर्ट आएगी.

यूपी में गुरुवार सुबह कोरोना के मिले 8110 नए मामले
यूपी में गुरुवार सुबह कोरोना के मिले 8110 नए मामले
author img

By

Published : May 13, 2021, 9:54 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी है. हर रोज हजारों मरीज वायरस की चपेट में आ रहे हैं. मौत भी लगातार हो रही है. गुरुवार सुबह तक हुए टेस्ट में 8110 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य भर से लैब में पहुंचे सैंपल की अभी जांच चल रही है. शाम तक फाइनल रिपोर्ट आएगी.

प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट पर एक नजर

बुधवार को 24 घंटे में 2,45,986 लोगों की जांच की गई, जिनमें 18,125 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 329 मरीजों की जान गई. इस दौरान 26,712 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. पिछले 12 दिनों में 104000 से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में 2,066,15 कोरोना के एक्टिव मामले प्रदेश में हैं. इनमें 1,52,725 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13,40,251 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 85.7 हो गया है.

1 करोड़ 40 लाख को लगी वैक्सीन की डोज

प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को सभी जनपदों में वैक्सीन लगायी जा रही है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के लोगों में 18 जनपदों में 2,66,897 को वैक्सीन लग चुकी है. अब तक कुल 1 करोड़ 40 लाख 99,595 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है. इस दरमियान वैक्सीन की वेस्टेज भी घटी है. पहले जहां वेस्टेज 20 फीसद था, वहीं अब यह 2.23 तक बचा है.

लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी है. हर रोज हजारों मरीज वायरस की चपेट में आ रहे हैं. मौत भी लगातार हो रही है. गुरुवार सुबह तक हुए टेस्ट में 8110 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य भर से लैब में पहुंचे सैंपल की अभी जांच चल रही है. शाम तक फाइनल रिपोर्ट आएगी.

प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट पर एक नजर

बुधवार को 24 घंटे में 2,45,986 लोगों की जांच की गई, जिनमें 18,125 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 329 मरीजों की जान गई. इस दौरान 26,712 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. पिछले 12 दिनों में 104000 से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में 2,066,15 कोरोना के एक्टिव मामले प्रदेश में हैं. इनमें 1,52,725 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13,40,251 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 85.7 हो गया है.

1 करोड़ 40 लाख को लगी वैक्सीन की डोज

प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को सभी जनपदों में वैक्सीन लगायी जा रही है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के लोगों में 18 जनपदों में 2,66,897 को वैक्सीन लग चुकी है. अब तक कुल 1 करोड़ 40 लाख 99,595 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है. इस दरमियान वैक्सीन की वेस्टेज भी घटी है. पहले जहां वेस्टेज 20 फीसद था, वहीं अब यह 2.23 तक बचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.