लखनऊ : घर के नजदीक लोगों को इलाज मुहैया कराने की मुहीम स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दी है. मंगलवार को सीएमओ कार्यालय की तरफ से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 80 डॉक्टरों को ऑफर लेटर दिए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, अगले माह से सेंटर में मरीजों को इलाज मिलेगा.
लखनऊ में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने हैं. इसके लिए किराए पर भवनों को लेने की प्रक्रिया चल रही है. डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की सेंटर में तैनाती होगी. मलिन बस्ती, गली मोहल्ले और संक्रामक रोग प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर सेंटर खोले जा रहे हैं. करीब दो माह पहले सेंटर के लिए डॉक्टरों के साक्षात्कार हुए थे. साक्षात्कार में सफल डॉक्टरों को मंगलवार से ऑफर लेटर बांटने का काम चालू किया गया है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'गली-मोहल्लों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं. इसमें मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा. सर्दी-जुकाम, बुखार, टीकाकरण से लेकर महिलाओं और बच्चों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेंटर खुलने से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम आसान होगी. मामूली बीमारियों के लिए मरीजों को बड़े अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना होगा.'
कोविड के दो मरीज मिले : लखनऊ में मंगलवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐशबाग लखनऊ में एक महिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर में एक महिला कोविड पॉजिटिव मरीज मिली. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या-13 है. कोविड-19 से बचाव के लिए साविधानियां बरतना चाहिए. वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.