लखनऊ: ठाकुरगंज थाना में गुरुवार को पुलिस टीम और सर्विलांस टीम ने वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश(Vehicle theft gang busted) किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ठाकुरगंज के थाना क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वही वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पास से स्वराज ट्रैक्टर , वैगनआर, दोपहिया टीवीएस वाहन,और ₹73000 बरामद किया गया है.
क्या है पूरा मामला: वाहन चोरी करने वाला गिरोह लंबे समय से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी कर फरार हो जाते थे. इसको लेकर लगातार पुलिस को शिकायते मिल रही थी. इसको लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें गिरफ्तार किए गए मंगलेश निवासी श्रावस्ती, मोबीन अहमद निवासी गाजीपुर, जियाउद्दीन निवासी सीतापुर, राजू उर्फ छोटू निवासी सीतापुर, आमीन निवासी सीतापुर, सिराजुद्दीन निवासी बाराबंकी, इरफान निवासी सीतापुर, जमील निवासी बाराबंकी की पहचान हुई है .
घटना को ऐसे देते थे अंजाम: वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य पुलिस से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट बदल दिया करते थे. इसके बाद कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वाहनों को बेच दिया करते थे.
लखनऊ पश्चिमी डीसीपी एस चिनप्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस टीम और सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया है. ये अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इसको लेकर पुलिस ने सक्रियता से मुखबिर से मिली सूचना पर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरोह के पास से चोरी किए गए वाहन और नकदी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं:चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढे़ं:आगरा: वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, टुकड़े कर बेचते थे कार और बाइक के पार्ट्स