लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमितों की सख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. गुरुवार को लखनऊ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के कार्यालय में तैनात 8 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस कारण 48 घंटों के लिए कार्यालय को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
इससे पहले राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाने में एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं डायल 112 मुख्यालय में तैनात 12 कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद 112 मुख्यालय को सील कर दिया गया है. इसके अलावा सिग्नेचर बिल्डिंग में भी एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था.
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि 8 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उनके संपर्क में आए हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है. कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की भी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें से कई कर्मचारी छुट्टी पर गए हुए थे. संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में ज्यादातर ड्राइवर हैं, जो ऑफिस के बाहर अधिक समय बिताते थे.
नवीन अरोड़ा ने बताया कि एहतियातन ऑफिस के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों की भी जांच कराई जाएगी और कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारी और अधिकारियों को होम क्वारंटाइन क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है.
वहीं प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 19,630 हो गई है. इनमें से लगभग 12,586 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक करीब 596 लोगों की मौत भी हो चुकी है.