लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को 10 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 8 संक्रमित मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए. इस प्रकार से वर्तमान में एक्टिव कोविड केस की संख्या 102 है जबकि 16 लाख 87 हजार 313 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है. बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 20 हजार 807 सैम्पल की जांच हुई. यूपी में 4 करोड़ 27 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. 10 करोड़ 52 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की लगभग 71.39 फीसदी से अधिक है. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 14 करोड़ 79 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश में तीन नए कोरोना मरीज मिले, जीका वायरस के बढ़ रहे केस
0.01 पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की पॉजिटीविटी रेट 2.06 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी से कम हो गई है. वहीं, मृत्युदर अभी एक फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट रही. फिलहाल, प्रदेश के 42 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं.