लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को 61.69% वैक्सीनेशन किया गया. जहां 12,662 हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था. जिसमें सिर्फ 7,811 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई है. इससे पहले 28 जनवरी को वैक्सीनेशन किया गया था. गुरुवार को 49 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. वहीं राजधानी में 104 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.
चार लोगों की कोरोना वायरस से मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं 216 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 521 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से 8,646 लोगों की मृत्यु हुई है. 5,85,273 लोग अब तक संक्रमण से ठीक हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में 5,918 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.
राजधानी की स्थिति
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 46 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 161 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक राजधानी में 1176 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 78,940 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. वर्तमान में 1199 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.
पांच फरवरी तक पूरा होगा प्रथम चरण का वैक्सीनेशन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. बताते चलें पांच फरवरी तक प्रथम चरण का वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वहीं पांच फरवरी को ही दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर जैसे की पुलिस कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी व केंद्रीय बल को वैक्सीन लगाई जाएगी. शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश में 2200 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाई गई है. इससे पहले 16 जनवरी, 22 जनवरी, 28 जनवरी को वैक्सीनेशन का काम किया गया है. पांच फरवरी तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा करना है, जिसके तहत 9,00,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगानी है.