ETV Bharat / state

लखनऊ में आए कोरोना के 767 नए मामले, 7 की मौत

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:05 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को राजधानी में कोरोना के 767 नए मरीज मिले. वहीं 7 लोगों की मौत हो गई.

corona positive in lucknow
लखनऊ में कोरोना के 767 नए मामले.

लखनऊ: कोरोना का कहर राजधानी में बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 767 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. लखनऊ में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 6,941 हो गई है. वहीं अब तक 11,799 मरीजों को अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधवार को राजधानी में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो गई. ये सभी मरीज लखनऊ के अलग-अलग कोरोना अस्पताल में भर्ती थे. लखनऊ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 235 हो चुका है.

केजीएमयू में पांच कोरोना मरीजों की हुई मौत
पिछले 24 घंटे में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार पांच अलग-अलग जिलों से आए व्यक्तियों की 18 अगस्त की रात से लेकर 19 अगस्त तक रात में कोरोना वायरस वार्ड के आईसीयू यूनिट में मौत हो गई.

65 वर्षीय लखनऊ निवासी मरीज को 14 अगस्त को भर्ती किया गया था. भर्ती के समय ही मरीज की स्थिति बेहद गंभीर थी. मरीज अस्थमा से पीड़ित था. 18 अगस्त के रात 8 बजे एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम होने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसी तरह बस्ती के गोभिया गौर निवासी 54 वर्षीय मरीज को 13 अगस्त की रात में भर्ती किया गया था. 18 अगस्त की रात लगभग 9:30 बजे मरीज की मौत हो गई.

रायबरेली के डाला मऊ निवासी 84 वर्षीय मरीज को 17 अगस्त की शाम केजीएमयू में भर्ती किया गया था. रोगी को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या थी. इसके अलावा मस्तिष्क में रक्तस्राव हो गया था, जिसकी वजह से 19 अगस्त की सुबह लगभग 5:15 बजे मरीज की मृत्यु हो गई. हरदोई के भीखपुर की 40 वर्षीय गर्भवती महिला रोगी को 19 अगस्त को ही सुबह 10:00 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. महिला को 9 माह का गर्भ था और स्थिति बेहद नाजुक थी. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार एमनीओटिक फ्लूइड एंबॉलिज्म की वजह से मरीज की लगभग 1:00 बजे कोरोना वार्ड में ही मृत्यु हो गई.

लखनऊ महानगर के 57 वर्षीय पुरुष मरीज को 4 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती किया गया था. मरीज को उच्च रक्तचाप और हाइपोथाइरॉएडिज्म की समस्या थी, लेकिन अधिक उम्र होने की वजह से उनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती चली गई और 19 अगस्त को एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम होने की वजह से मौत हो गई. कोरोना के अलावा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एफीलिएशन सेल में कार्यरत एक कर्मचारी की भी मृत्यु हो गई. वह कैंसर के रोग से ग्रसित थे. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार एडवांस स्टेज में कैंसर होने की वजह से कर्मचारी की मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5,156 नए मरीज, 53 मौतें

लखनऊ: कोरोना का कहर राजधानी में बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 767 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. लखनऊ में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 6,941 हो गई है. वहीं अब तक 11,799 मरीजों को अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधवार को राजधानी में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो गई. ये सभी मरीज लखनऊ के अलग-अलग कोरोना अस्पताल में भर्ती थे. लखनऊ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 235 हो चुका है.

केजीएमयू में पांच कोरोना मरीजों की हुई मौत
पिछले 24 घंटे में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार पांच अलग-अलग जिलों से आए व्यक्तियों की 18 अगस्त की रात से लेकर 19 अगस्त तक रात में कोरोना वायरस वार्ड के आईसीयू यूनिट में मौत हो गई.

65 वर्षीय लखनऊ निवासी मरीज को 14 अगस्त को भर्ती किया गया था. भर्ती के समय ही मरीज की स्थिति बेहद गंभीर थी. मरीज अस्थमा से पीड़ित था. 18 अगस्त के रात 8 बजे एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम होने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसी तरह बस्ती के गोभिया गौर निवासी 54 वर्षीय मरीज को 13 अगस्त की रात में भर्ती किया गया था. 18 अगस्त की रात लगभग 9:30 बजे मरीज की मौत हो गई.

रायबरेली के डाला मऊ निवासी 84 वर्षीय मरीज को 17 अगस्त की शाम केजीएमयू में भर्ती किया गया था. रोगी को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या थी. इसके अलावा मस्तिष्क में रक्तस्राव हो गया था, जिसकी वजह से 19 अगस्त की सुबह लगभग 5:15 बजे मरीज की मृत्यु हो गई. हरदोई के भीखपुर की 40 वर्षीय गर्भवती महिला रोगी को 19 अगस्त को ही सुबह 10:00 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. महिला को 9 माह का गर्भ था और स्थिति बेहद नाजुक थी. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार एमनीओटिक फ्लूइड एंबॉलिज्म की वजह से मरीज की लगभग 1:00 बजे कोरोना वार्ड में ही मृत्यु हो गई.

लखनऊ महानगर के 57 वर्षीय पुरुष मरीज को 4 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती किया गया था. मरीज को उच्च रक्तचाप और हाइपोथाइरॉएडिज्म की समस्या थी, लेकिन अधिक उम्र होने की वजह से उनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती चली गई और 19 अगस्त को एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम होने की वजह से मौत हो गई. कोरोना के अलावा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एफीलिएशन सेल में कार्यरत एक कर्मचारी की भी मृत्यु हो गई. वह कैंसर के रोग से ग्रसित थे. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार एडवांस स्टेज में कैंसर होने की वजह से कर्मचारी की मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5,156 नए मरीज, 53 मौतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.