लखनऊ: चीन और इटली जैसे देशों के बाद अब कोरोना ने भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 56 भारतीय नागरिक हैं जबकि 17 विदेशी नागरिकों में कोरोना की पुष्टि हुई है, ये 17 विदेशी नागरिक अलग-अलग कारणों से भारत आए थे. वहीं यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या 11 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
भारत में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचने के उपायों पर चर्चा हुई. साथ ही 15 अप्रैल तक राजनयिक, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर सभी अन्य प्रकार के वीजा निलंबित करने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें- रामपुर में 5 लोगों पर कोरोना वायरस का शक, जांच जारी
भारत में कोरोना का प्रभाव
बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश में 10 भारतीय और एक विदेशी नागरिक समेत कोरोना वायसर से संक्रमित कुल 11 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में 6, हरियाणा में 14 विदेशी, केरल में 17, राजस्थान में 1 भारतीय और 2 विदेशी सहित कुल तीन मामले सामने आ चुके हैं. वहीं तेलंगाना में 1, लद्दाख में 3, तमिलनाडु में एक, जम्मू और कश्मीर में एक, पंजाब में एक, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 इस तरह कुल मिलाकर 56 भारतीय और 17 विदेशी नागरिक कोरोना से प्रभावित हैं.