लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को केजीएमयू की तरफ से जारी जांच रिपोर्ट में कोरोना के 70 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई. केजीएमयू ने 2,528 कोरोना सैंपल की जांच की थी, जिनमें 70 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जांच के लिए भेजे गए थे.
किस जिले में मिले कितने मरीज
जिला | कोरोना मरीजों की संख्या |
लखनऊ | 16 |
कन्नौज | 08 |
संभल | 15 |
अयोध्या | 15 |
शाहजहांपुर | 05 |
मुरादाबाद | 10 |
उन्नाव | 01 |
कुल | 70 |
इसके बाद लखनऊ, कन्नौज, संभल, अयोध्या, उन्नाव, शाहजहांपुर, मुरादाबाद में कंटेन्मेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को लेवर-1 कोविड-19 में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. इन मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 21,043 हो गई है. जिसमें से 13,583 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ-साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- न नियम... न कानून... न फाइन, नो- पार्किंग में लगी लंबी-लंबी लाइन