ETV Bharat / state

यूपी में भाजपा संगठन के जल्द बदले जा सकते हैं 70 जिलाध्यक्ष, जानिये कब - बदले जा सकते हैं 70 जिलाध्यक्ष

भाजपा निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी में भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष (70 district presidents in UP) बदले जा सकते हैं.

ो
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 9:22 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : यूपी में भाजपा के संगठन में बहुत जल्द ही बदलाव की बयार बहेगी. 98 में से करीब 70 जिलाध्यक्षों (70 district presidents in UP) को बदला जा सकता है. भाजपा के संगठन के आधार पर 75 जिलों में 98 जिलाध्यक्ष भाजपा के हैं. संगठन बदले हुए समीकरण के आधार पर बड़े बदलाव करेगा. माना जा रहा है कि यह संख्या कम से कम 70 हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बहुत चौधरी भूपेंद्र सिंह पिछले दिनों इस बात की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि निकट भविष्य में केंद्रीय संगठन से इजाजत मिलते ही हम संगठन में आंशिक बदलाव करेंगे, मगर जिला स्तर पर यह आंशिक बदलाव बड़े बदलाव में तब्दील हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी में इस तरह के बदलाव को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है.

ग्राफिक्स
ग्राफिक्स

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 'भारतीय जनता पार्टी के 98 जिलों में से कम से कम 70 जिलाध्यक्ष (70 district presidents in UP) बदल दिए जाएंगे. उदाहरण के तौर पर लखनऊ में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा उनको एमएलसी भी बनाया जा चुका है. ऐसे में निश्चित तौर पर लखनऊ में नया दावेदार अध्यक्ष पद पर सुशोभित होगा. ऐसे ही कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद ऐसे ही अन्य जिलों में भी बड़े बदलाव किए जाने हैं. भारतीय जनता पार्टी के यह बदलाव बहुत महत्वपूर्ण होंगे. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले निकाय चुनाव में, नया संगठन ही काम करेगा. दो कार्यकाल का समय काट चुके जिलाध्यक्ष तो बदले ही जाएंगे उनके अलावा बहुत सारे ऐसे भी जिलाध्यक्ष हैं जो परफॉर्मेंस पर बदले जाने हैं. ऐसे में अनेक जिले के जिलाध्यक्ष जो अभी एक ही कार्यकाल काट चुके हैं उनके सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है'. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद भारतीय जनता पार्टी के यह बड़े बदलाव शुरू हो जाएंगे'.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने इस बारे में बताया कि 'निश्चित तौर पर जब अध्यक्ष और महामंत्री स्तर पर बदलाव हुआ है तो जिलाध्यक्षों का भी बड़ा बदलाव होगा, मगर यह समय बताएगा कि यह बदलाव भारतीय जनता पार्टी के लिए लाभप्रद होगा या हानिकारक'. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि 'भारतीय जनता पार्टी संगठन लगातार काम करता है. समय आने पर जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे. यह नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है.'

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने भारतीय उद्योग जगत को यूपी में निवेश का दिया आमंत्रण, कही यह बात

देखें पूरी खबर

लखनऊ : यूपी में भाजपा के संगठन में बहुत जल्द ही बदलाव की बयार बहेगी. 98 में से करीब 70 जिलाध्यक्षों (70 district presidents in UP) को बदला जा सकता है. भाजपा के संगठन के आधार पर 75 जिलों में 98 जिलाध्यक्ष भाजपा के हैं. संगठन बदले हुए समीकरण के आधार पर बड़े बदलाव करेगा. माना जा रहा है कि यह संख्या कम से कम 70 हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बहुत चौधरी भूपेंद्र सिंह पिछले दिनों इस बात की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि निकट भविष्य में केंद्रीय संगठन से इजाजत मिलते ही हम संगठन में आंशिक बदलाव करेंगे, मगर जिला स्तर पर यह आंशिक बदलाव बड़े बदलाव में तब्दील हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी में इस तरह के बदलाव को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है.

ग्राफिक्स
ग्राफिक्स

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 'भारतीय जनता पार्टी के 98 जिलों में से कम से कम 70 जिलाध्यक्ष (70 district presidents in UP) बदल दिए जाएंगे. उदाहरण के तौर पर लखनऊ में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा उनको एमएलसी भी बनाया जा चुका है. ऐसे में निश्चित तौर पर लखनऊ में नया दावेदार अध्यक्ष पद पर सुशोभित होगा. ऐसे ही कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद ऐसे ही अन्य जिलों में भी बड़े बदलाव किए जाने हैं. भारतीय जनता पार्टी के यह बदलाव बहुत महत्वपूर्ण होंगे. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले निकाय चुनाव में, नया संगठन ही काम करेगा. दो कार्यकाल का समय काट चुके जिलाध्यक्ष तो बदले ही जाएंगे उनके अलावा बहुत सारे ऐसे भी जिलाध्यक्ष हैं जो परफॉर्मेंस पर बदले जाने हैं. ऐसे में अनेक जिले के जिलाध्यक्ष जो अभी एक ही कार्यकाल काट चुके हैं उनके सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है'. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद भारतीय जनता पार्टी के यह बड़े बदलाव शुरू हो जाएंगे'.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने इस बारे में बताया कि 'निश्चित तौर पर जब अध्यक्ष और महामंत्री स्तर पर बदलाव हुआ है तो जिलाध्यक्षों का भी बड़ा बदलाव होगा, मगर यह समय बताएगा कि यह बदलाव भारतीय जनता पार्टी के लिए लाभप्रद होगा या हानिकारक'. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि 'भारतीय जनता पार्टी संगठन लगातार काम करता है. समय आने पर जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे. यह नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है.'

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने भारतीय उद्योग जगत को यूपी में निवेश का दिया आमंत्रण, कही यह बात

Last Updated : Jan 5, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.