ETV Bharat / state

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात जिलों को मिले नए DM - यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

उत्तर प्रदेश में गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शासन ने देर रात कई आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. सात जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं.

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:37 AM IST

लखनऊ : योगी सरकार ने गुरुवार देर रात साथ प्रदेश के 7 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. नई ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद सात जिलों को नए जिलाधिकारी मिले हैं. तबादलों की लिस्ट में बलिया, अंबेडकरनगर, जालौन समेत कई जिलों के डीएम के नाम शामिल हैं.

दरअसल शासन ने गुरुवार देर रात सात जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती करने के साथ कई आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है. विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रियंका निरंजन को जालौन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह को हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आरिका अखौरी को भदोही का जिलाधिकारी बनाया गया है.

इसी तरह मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण संजीव रंजन को संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण सैमुअल पॉल एन. को अंबेडकरनगर, डीएम हापुड़ अदिति सिंह को बलिया और नई दिल्ली में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त विभा चहल को एटा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

देखें लिस्ट

1 : प्रियंका निरंजन - डीएम जालौन

2 : अनुज सिंह - डीएम हापुड़

3 : आरिका अखौरी - डीएम भदोही

4 : संजीव रंजन - डीएम संभल

5 : सैमुअल पॉल - डीएम अंबेडकर नगर

6 : अदिति सिंह - डीएम बलिया

7 : विभा चहल - डीएम एटा

लखनऊ : योगी सरकार ने गुरुवार देर रात साथ प्रदेश के 7 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. नई ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद सात जिलों को नए जिलाधिकारी मिले हैं. तबादलों की लिस्ट में बलिया, अंबेडकरनगर, जालौन समेत कई जिलों के डीएम के नाम शामिल हैं.

दरअसल शासन ने गुरुवार देर रात सात जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती करने के साथ कई आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है. विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रियंका निरंजन को जालौन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह को हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आरिका अखौरी को भदोही का जिलाधिकारी बनाया गया है.

इसी तरह मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण संजीव रंजन को संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण सैमुअल पॉल एन. को अंबेडकरनगर, डीएम हापुड़ अदिति सिंह को बलिया और नई दिल्ली में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त विभा चहल को एटा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

देखें लिस्ट

1 : प्रियंका निरंजन - डीएम जालौन

2 : अनुज सिंह - डीएम हापुड़

3 : आरिका अखौरी - डीएम भदोही

4 : संजीव रंजन - डीएम संभल

5 : सैमुअल पॉल - डीएम अंबेडकर नगर

6 : अदिति सिंह - डीएम बलिया

7 : विभा चहल - डीएम एटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.