ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 6,825 नए मरीज, एक चिकित्सक की मौत - उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह 6,825 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके अलावा कोरोना मरीजों के इलाज में जुटी डॉ. दिव्या गुप्ता का निधन हो गया.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:35 AM IST

Updated : May 6, 2021, 10:44 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कायम है. हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की जद में आ रहे हैं और कई की जान जा रही है. गुरुवार सुबह एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई. सुबह जारी होने वाली रिपोर्ट में 6,825 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

डॉ. दिव्या गुप्ता (फाइल फोटो).
डॉ. दिव्या गुप्ता (फाइल फोटो).

इस बार का कोरोना ज्यादा घातक
पिछली बार की तुलना में इस बार कोरोना 30 से 50 गुना आक्रामक है. ऐसे मे संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी आफत बरकरार है. यह मरीजों के लिए जानलेवा भी अधिक साबित हो रहा है. बुधवार को 31,165 मरीज संक्रमित हुए थे और 357 की जान गई थी. इसके अलावा 40 हजार 852 ने वायरस को हराया था. गुरुवार सुबह 6,825 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

प्रदेश में सवा लाख कंटेन्मेंट जोन
यूपी में कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर सवा लाख पहुंच गई है. वर्तमान में 2 लाख 62 हजार 474 के करीब एक्टिव केस हैं. इसमें 2 लाख, 12 हजार, 232 होम आईसोलेशन में हैं. सरकार ने लोगों से कोविड-प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है. कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं. बेहद जरूरी है तभी बाहर निकलें. अब तक एक करोड़ 30 लाख 90 हजार 985 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः-रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन

इस तारीख को इतनी मौतें

  • 1 मई 30,317 303
  • 2 मई 30,983 290
  • 3 मई 29,192 288
  • 4 मई 25,858 352
  • 5 मई 31,165 357

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कायम है. हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की जद में आ रहे हैं और कई की जान जा रही है. गुरुवार सुबह एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई. सुबह जारी होने वाली रिपोर्ट में 6,825 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

डॉ. दिव्या गुप्ता (फाइल फोटो).
डॉ. दिव्या गुप्ता (फाइल फोटो).

इस बार का कोरोना ज्यादा घातक
पिछली बार की तुलना में इस बार कोरोना 30 से 50 गुना आक्रामक है. ऐसे मे संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी आफत बरकरार है. यह मरीजों के लिए जानलेवा भी अधिक साबित हो रहा है. बुधवार को 31,165 मरीज संक्रमित हुए थे और 357 की जान गई थी. इसके अलावा 40 हजार 852 ने वायरस को हराया था. गुरुवार सुबह 6,825 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

प्रदेश में सवा लाख कंटेन्मेंट जोन
यूपी में कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर सवा लाख पहुंच गई है. वर्तमान में 2 लाख 62 हजार 474 के करीब एक्टिव केस हैं. इसमें 2 लाख, 12 हजार, 232 होम आईसोलेशन में हैं. सरकार ने लोगों से कोविड-प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है. कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं. बेहद जरूरी है तभी बाहर निकलें. अब तक एक करोड़ 30 लाख 90 हजार 985 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः-रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन

इस तारीख को इतनी मौतें

  • 1 मई 30,317 303
  • 2 मई 30,983 290
  • 3 मई 29,192 288
  • 4 मई 25,858 352
  • 5 मई 31,165 357
Last Updated : May 6, 2021, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.