लखनऊः लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर नामांकन गुरुवार को पूरा हो गया. अंतिम दिन 67 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे. सरोजनीनगर सीट से डॉ. राजेश्वर सिंह ने नामांकन किया. पर्चा भरने के दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और मंत्री महेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बीकेटी से चुनाव लड़ रहे योगेश शुक्ला ने भी नामांकन किया. इसके साथ ही लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 168 हो गई है.
समाजवादी पार्टी के टिकट पर पूर्व छात्रनेता पूजा शुक्ला ने लखनऊ उत्तर से नामांकन किया. वह लखनऊ की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी ने 25 वर्ष की इस छात्रनेता पर भरोसा दिखाया है. पूजा के बाद कांग्रेस ने कम उम्र के उम्मीदवारों को इस बार मौका दिया है. लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह (36 वर्ष), ललन कुमार (32) इसमें शामिल हैं. बीएसपी के टिकट पर लखनऊ सेंट्रल से आशीष चंद्रा (38) को मैदान में उतारा गया है.
कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक जारी रही. जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कुल 67 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
- विधानसभा 168 मलिहाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जय देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जय बन्धु एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी इंदल कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
- विधानसभा 169 बीकेटी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश शुक्ला, गरीब जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी मो. ताज आलम, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल प्रत्याशी विपिन कुमार त्यागी, मनुवादी पार्टी प्रत्याशी राकेश यादव राना, स्वतंत्र अभ्यर्थी राजेन्द्र प्रसाद यादव, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सत्य प्रकाश पांडेय द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
- विधानसभा 170 सरोजनीनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह, निर्दलीय के प्रत्याशी राम सिंह, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी चन्द्र शेखर वर्मा, मानवता वादी क्रांति दल के प्रत्याशी रमा शंकर भीम, बहुजन आवाम पार्टी के प्रत्याशी उमा शंकर, बहुजन बल पार्टी प्रत्याशी वेद प्रकाश यादव, अपना भारतीय सनातन पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी शारदा प्रसाद शुक्ला, रिपब्लिकन सेवा प्रत्याशी प्रीति साहू एवं बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्यशी जितेंद्र कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
- विधानसभा 171 लखनऊ पश्चिम से टीपू सुल्तान पार्टी के प्रत्याशी सै0 अली हुसैन, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय प्रत्याशी समचेत गोंड, सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी मो0 कामिल खान, भारतीय सर्व धर्म पार्टी के प्रत्याशी शालिनी अस्थाना, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी राम गणेश यादव एवं एआईंएमआईएम के प्रत्याशी उज़मा परवीन द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
- विधानसभा 172 लखनऊ उत्तर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज बोरा, निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार गुप्ता, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी ब्रेजेश चन्द्र अवस्थी, निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुमार निषाद, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा शुक्ला, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रत्याशी सर्वेश कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार निषाद द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
- विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मोनिका सिंह, आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अविनाश भारती, राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के प्रत्याशी गौरव कुमार वर्मा, लोक दल के प्रत्याशी रविकांत झा, शिवसेना के प्रत्याशी मिथिलेश सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी, गांधियन पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी विजय लक्ष्मी जयसवाल, भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी विनय प्रकाश, रिपब्लिकन सेना के प्रत्याशी धनंजय सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
- विधानसभा 174 लखनऊ मध्य से निर्दलीय प्रत्याशी जफर कुरैशी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रजनीश कुमार गुप्ता, शिवसेना के प्रत्याशी गौरव वर्मा, परिवर्तन समाज पार्टी के प्रत्याशी राम सुंदर भूषण, एआईएमआईएम प्रत्याशी सलमान सिद्दीकी, गांधियन पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी उषा त्रिपाठी, निर्दलीय प्रत्याशी किशोरी लाल एवं हिंदुस्तानी अवाम पार्टी के प्रत्याशी इंद्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
ये भी पढ़ेंः नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
- विधानसभा 175 लखनऊ कैंट से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम रुथ पाल, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गांधी एवं पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी बालक राम अम्बेडकर ने नामांकन कराया.
- विधानसभा 176 मोहनलालगंज (अजा) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशीला सरोज, भारतीय राष्ट्रीय कांंग्रेस के प्रत्याशी ममता चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमरेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी अमरीश सिंह पुष्कर, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी हेमन्त कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी विजय शंकर, निर्दलीय प्रत्याशी फौजदार प्रसाद एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सूरज कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप