ETV Bharat / state

शुक्रवार सुबह मिले कोरोना के 605 नए मामले

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह कोरोना के 605 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, गुरुवार को 3,278 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:00 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना की लगातार बढ़ती टेस्टिंग से वायरस का प्रसार कम होने लगा है. ऐसे में गुरुवार को 81 फीसदी मरीज घटे हैं. वहीं, शुक्रवार सुबह कोरोना के 605 नए मामले सामने आये हैं.

गुरुवार को 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए. इसमें 3,278 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस दौरान संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रहा. वहीं, रिकवरी रेट 95.4 फीसदी तक पहुंच गया है. साथ ही 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार 371 एक्टिव केस थे. यह अब घटकर 58 हजार 270 रह गए हैं. ऐसे में एक्टिव केस 81 फीसदी कम हो गए हैं.

इन जिलों में इकाई में रह गए मरीज
गुरुवार को कई जिलों में मरिजों की संख्या इकाई में आ गई है. इन जिलों में 10 से भी कम मरीज पाए गए हैं. कासगंज में 5, हाथरस 2 , श्रावस्ती 4, कौशाम्बी 1, हमीरपुर 2, कानपुर देहात 5, फतेहपुर 5, मैनपुरी 8, एटा 9, मिर्जापुर 9, बांदा 3, सुलतानपुर 8 केस पाए गए हैं.

इसे भी पढे़ं- हैरानी नहीं हकीकत! अलीगढ़ वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम 'भूत' की है ड्यूटी

लखनऊ: यूपी में कोरोना की लगातार बढ़ती टेस्टिंग से वायरस का प्रसार कम होने लगा है. ऐसे में गुरुवार को 81 फीसदी मरीज घटे हैं. वहीं, शुक्रवार सुबह कोरोना के 605 नए मामले सामने आये हैं.

गुरुवार को 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए. इसमें 3,278 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस दौरान संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रहा. वहीं, रिकवरी रेट 95.4 फीसदी तक पहुंच गया है. साथ ही 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार 371 एक्टिव केस थे. यह अब घटकर 58 हजार 270 रह गए हैं. ऐसे में एक्टिव केस 81 फीसदी कम हो गए हैं.

इन जिलों में इकाई में रह गए मरीज
गुरुवार को कई जिलों में मरिजों की संख्या इकाई में आ गई है. इन जिलों में 10 से भी कम मरीज पाए गए हैं. कासगंज में 5, हाथरस 2 , श्रावस्ती 4, कौशाम्बी 1, हमीरपुर 2, कानपुर देहात 5, फतेहपुर 5, मैनपुरी 8, एटा 9, मिर्जापुर 9, बांदा 3, सुलतानपुर 8 केस पाए गए हैं.

इसे भी पढे़ं- हैरानी नहीं हकीकत! अलीगढ़ वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम 'भूत' की है ड्यूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.