ETV Bharat / state

गुरुवार को प्रदेश भर में मिले कोरोना के 60 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या घटकर पहुंची 787

यूपी में बीते 48 घंटो में 2 लाख 51 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 60 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यूपी में कोरोना के अब सिर्फ 787 एक्टिव केस हैं.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:48 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर फिर से बढ़ रही है. यूपी में पिछ्ले 48 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे मरीजों को आइसोलेट करके उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. वहीं गुरुवार को कोरोना के कुल 60 नए मरीज मिले हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में 2 लाख 51 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 60 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 45 लोग स्वस्थ हुए हैं.

यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 50 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के नए केस मिले हैं. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया है. वर्तमान में कोरोना के सिर्फ 787 एक्टिव केस हैं. अब तक यूपी के 11 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं, जिनमें अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा व श्रावस्ती शामिल हैं. यूपी में कोरोना संकट से निपटने के लिए 250 ऑक्सीजन प्लॉट शुरू हो गए हैं. बता दें कि यूपी में कुल 549 ऑक्सीजन प्लॉट लगाए जाने हैं.


यूपी के 41 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस

यूपी में पिछ्ले 48 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके बावजूद गुरुवार को 41 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 41 जिलों में मरीजों की संख्या शून्य है. इसके अलावा 31 जिलों में संक्रमण का आंकड़ा सिंगल डिजिट में रहा. राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसदी रह गया है, मृत्युदर अभी 1 फीसदी है.

जून में प्रदेश में संक्रमण की दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर 787 बची है. रिकवरी रेट मार्च में 98.2 फीसदी था, अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया था. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गया है.

वर्ष 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी रह गई है. इसके अलावा गुरुवार को 3 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है. इसके लिए 3 हजार 653 केंद्र बनाए गए थे. अब तक कुल 4 करोड़ 66 लाख 88 हजार 711 डोज लगाई जा चुकीं हैं. इसमें 3 करोड़ 91 लाख 5 हजार 457 को पहली डोज लगी है. जबकि 75 लाख 83 हजार 254 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर(RT-PCR) रिपोर्ट यूपी में अनिवार्य है. यदि दूसरे राज्यों से आए लोगों के पास वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो उन्हें जांच की जरूरत नहीं है. हालांकि बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए क्वरंटीन रहने की सलाह दी गई है. ये राज्य मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल हैं.


इसे पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर: आगरा कैंट स्टेशन पर हर यात्री की RT-PCR जांच जरूरी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर फिर से बढ़ रही है. यूपी में पिछ्ले 48 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे मरीजों को आइसोलेट करके उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. वहीं गुरुवार को कोरोना के कुल 60 नए मरीज मिले हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में 2 लाख 51 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 60 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 45 लोग स्वस्थ हुए हैं.

यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 50 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के नए केस मिले हैं. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया है. वर्तमान में कोरोना के सिर्फ 787 एक्टिव केस हैं. अब तक यूपी के 11 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं, जिनमें अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा व श्रावस्ती शामिल हैं. यूपी में कोरोना संकट से निपटने के लिए 250 ऑक्सीजन प्लॉट शुरू हो गए हैं. बता दें कि यूपी में कुल 549 ऑक्सीजन प्लॉट लगाए जाने हैं.


यूपी के 41 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस

यूपी में पिछ्ले 48 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके बावजूद गुरुवार को 41 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 41 जिलों में मरीजों की संख्या शून्य है. इसके अलावा 31 जिलों में संक्रमण का आंकड़ा सिंगल डिजिट में रहा. राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसदी रह गया है, मृत्युदर अभी 1 फीसदी है.

जून में प्रदेश में संक्रमण की दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर 787 बची है. रिकवरी रेट मार्च में 98.2 फीसदी था, अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया था. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गया है.

वर्ष 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी रह गई है. इसके अलावा गुरुवार को 3 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है. इसके लिए 3 हजार 653 केंद्र बनाए गए थे. अब तक कुल 4 करोड़ 66 लाख 88 हजार 711 डोज लगाई जा चुकीं हैं. इसमें 3 करोड़ 91 लाख 5 हजार 457 को पहली डोज लगी है. जबकि 75 लाख 83 हजार 254 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर(RT-PCR) रिपोर्ट यूपी में अनिवार्य है. यदि दूसरे राज्यों से आए लोगों के पास वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो उन्हें जांच की जरूरत नहीं है. हालांकि बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए क्वरंटीन रहने की सलाह दी गई है. ये राज्य मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल हैं.


इसे पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर: आगरा कैंट स्टेशन पर हर यात्री की RT-PCR जांच जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.