लखनऊ: यूपी कैडर के 6 आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से दिसंबर तक अपने मूल कैडर में वापस आ जाएंगे. इनमें एसपी से लेकर एडीजी रैंक तक के अधिकारी शामिल है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने मूल कैडर में वापस आने वाले यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन वर्मा, आनंद स्वरूप, प्रकाश डी, मुथा अशोक जैन, अजय कुमार मिश्रा, हैपी गुप्तन, नेहा पांडेय और गौरव सिंह का नाम शामिल है. इन अधिकारियों का कार्यकाल इसी साल पूरा रहा है.
बता दें कि फिलहाल यूपी के 41 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जिनमें 5 डीजी रैंक और 14 एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. शेष आईजी, डीआईजी व एसपी रैंक के हैं. फिलहाल जिन आईपीएस अधिकारियों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कार्यकाल खत्म हो रहा हैं. उनमें कई अधिकारियों का कार्यकाल एक साल तक बढाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी बोले, हर मंडल में महिला संरक्षण गृह और महिला शरणालय खुलें
गौर हो कि यूपी से 117 अधिकारियों का कोटा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का है. पहले यह संख्या 112 की थी. एसपी से लेकर एडीजी रैंक के कई अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते हैं. लेकिन प्रदेश सरकार उनको एनओसी नहीं दे रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप