लखनऊः यूपी कैडर के 6 सीनियर आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव पद पर चयनित हुए हैं. इसकी मंजूरी केंद्र सरकार की नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय ने दी है. यह सभी आईएएस अधिकारी यूपी कैडर 2004 बैच के हैं.
इन 6 अफसरों का हुआ चयन
केन्द्र सरकार की नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय ने जिन छह सीनियर आईएएस अधिकारियों को जॉइंट सेक्रेटरी पद पर चयनित की जाने की मंजूरी दी है उनमें अनामिका सिंह, बलकार सिंह, रवि कुमार एनजी, रोशन जैकब, विजय विश्वास पंत और गौरव दयाल शामिल हैं.
योगी सरकार करेगी केंद्र के लिए कार्यमुक्त
केंद्रीय नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय द्वारा 6 आईएएस अधिकारियों का एंपैनलमेंट किए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार का नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग इन सभी अफसरों को केंद्र सरकार के लिए आने वाले कुछ समय में रिलीव करेगा. इसके बाद ही यह सभी अधिकारी केंद्र सरकार में ज्वाइनिंग करेंगे और उसके बाद केंद्र सरकार के द्वारा अलग-अलग मंत्रालयों में इन अधिकारियों को जॉइंट सेक्रेटरी पद की तैनाती दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के औचित्य पर IAS अनुज झा ने उठाया सवाल