लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 5,716 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 75 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में 720 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 387 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 354 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटों में प्रदेश भर में अब तक 4,687 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,81,364 पहुंच गया है.
प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 56,459 है, जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. वहीं पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 75 संक्रमितों की कोरोना से जान जा चुकी है. इस प्रकार से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3,616 पर पहुंच गया है.