लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 533 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9,162 हो गई है. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक उत्तर प्रदेश में 8,570 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.
533 कोरोना के नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना अपडेट के बारे में जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 533 नए मामले सामने आए हैं.
राजधानी में 3 लोगों की मौत
राजधानी में बीते 24 घंटे में 3 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. वहीं, कोरोना के 127 नए मामले आए हैं. लखनऊ में कोरोना के 2,090 एक्टिव मामले हैं.
लखनऊ के 12 वैक्सीनेशन केंद्र पर 838 लाभार्थियों को लगा टीका
राजधानी में वैक्सीनेशन के पहले चरण के पहले दिन 838 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया है. राजधानी लखनऊ में 12 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. जहां पर 1200 लाभार्थी को टीका लगना था, लेकिन 838 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा है. 262 लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंचे.
केजीएमयू में 57 लाभार्थियों को लगा टिका
केजीएमयू में भी वैक्सीनेशन का सेंटर बनाया गया था. जहां पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन 47 लाभार्थी सूचना के बावजूद भी टीका लगाने के लिए सेंटर नहीं पहुंचे.
28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के पहले दिन कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. 28 दिन बाद वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लाभार्थियों को दी जाएगी.