लखनऊ: शहर में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए पुलिस जिला प्रशासन हरकत में नजर आ रहा है. प्रशासन ने अब पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करना शुरु कर चुकी है. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर तक पराली जलाने को लेकर लखनऊ जोन में कुल 53 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
सबसे ज्यादा 52 एफआईआर लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई हैं. वहीं, हरदोई में एक की गई है. दर्ज की गई एफआईआर के तहत कुल 58 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनमें 53 लोग लखीमपुर खीरी के और पांच लोग हरदोई के हैं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में उतरे BHU छात्र
बढ़ रहे प्रदूषण के कारणों में एक अहम कारण पराली जलाना माना जा रहा है. पराली जलाने से भारी संख्या में धुंआ वातावरण में फैलता है. ऐसे में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाई गई थी. रोक के बावजूद भी जो लोग पराली जला रहे हैं. उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पराली की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. लखीमपुर खीरी हरदोई में कानूनी कार्रवाई की गई है. वहीं, उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. जो कि पराली जलाने पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं. अपनी जिम्मेदारी न पूरी करना और काम में हीला हवाली बरतने को लेकर कई लेखपाल और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा कई जिलों के तहसीलदारों को नोटिस जारी किए गए हैं.