लखनऊ : प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 510 नए मरीज मिले, वहीं 830 मरीजों ने कोरोना का मात दिया. बता दें कि स्वास्थ्य निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में सक्रिय केस की संख्या 3550 है. वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है. सबसे अधिक लखनऊ में 66 पॉजिटिव और गौतमबुद्ध नगर में 65 कोविड मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 39 मरीज मिले. गोरखपुर में 33, मेरठ में 17, कानपुर में 2, प्रयागराज में 15, आगरा में 9, चंदौली में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
स्वास्थ्य निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते बुधवार को 627 संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि 934 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. वहीं मंगलवार को 602 और सोमवार को 369 संक्रमित मरीज मिले थे. रविवार को 567 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं 864 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शनिवार कोविड के 785 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं 538 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शुक्रवार को 991 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 772 मरीज कोविड से ठीक हुए थे, जबकि तीन संक्रमित मरीजों की कोविड से मौत हो गई थी. बता दें कि कोविड के बढ़ते हुए केसों को लेकर बीते दिनों नई गाइडलाइन भी जारी की गई थी.
स्वास्थ्य निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ में गुरुवार को 66 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में चिनहट में 14, रेडक्रॉस में 7, सिल्वर जुबली में 8, सरोजनीनगर में 5, इन्दिरानगर में 4, अलीगज में 5, आलमबाग में 4 इत्यादि क्षेत्रों के हैं. बुधवार को 121 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 647 है.
यह भी पढ़ें : 10 वर्षीय बालिका से दुराचार के दोषी को 10 साल की कारावास