लखनऊ: राजधानी के महानगर इलाके पेपर मिल कॉलोनी में गुुरुवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब लोगों ने यहां 500 रुपये के नोट सड़क पर गिरे देखे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर इसकी सूचना दी.
उधर, इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि, दोनों नोटों को जीडी में किये दाखिलकर सुरक्षि तरीके से अलग रखा गया है. साथ ही उन्होंने इसके बारे में डॉक्टरों से सलाह ली जिन्होंने दोनों नोटों को 24 घंटे तक अलग रखने की सलाह दी.