ETV Bharat / state

ओमान में नौकरी का झांसा देकर 50 युवकों से 43 लाख ठगे, प्लेसमेंट एजेंसी संचालक समेत चार पर केस - ओमान में नौकरी

विदेश में नौकरी के चक्कर में 50 युवकों से 43 लाख रुपये की ठगी का मामला हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज किया है. इस बार जालसाजों ने ओमान में नौकरी का झांसा देकर युवकों को अपना शिकार बनाया. पुलिस के अनुसार मामले में प्लेसमेंट एजेंसी संचालक समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.

म
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:18 AM IST

लखनऊ : हुसैनगंज में संचालित प्लेसमेंट एजेंसी के संचालकों (placement agency operators) ने ओमान में नौकरी दिलाने का दावा कर 50 युवकों से 43 लाख रुपये हड़प लिए. आरोपियों ने वीजा दिलाने के लिए मेडिकल टेस्ट भी करा दिया था. इसके बाद युवकों को फर्जी वीजा की कॉपी और हवाई टिकट दे दिए. पीड़ितों की तहरीर पर कोर्ट के आदेश के बाद हुसैनगंज कोतवाली में प्लेसमेंट एजेंसी संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


पुलिस के मुताबिक बलरामपुर निवासी रामबाबू (Rambabu resident of Balrampur) विदेश में नौकरी तलाश रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए उन्हें कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र प्रजापति (Dharmendra Prajapati, resident of Kushinagar) के बारे में जानकारी मिली, जिसने विदेश में नौकरी लगवाने का दावा किया था. ओमान की कंपनी से वीजा लगवाने और हवाई टिकट तक की जिम्मेदारी धर्मेंद्र ने ली थी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 85 हजार खर्च होने की बात कही गई थी. रामबाबू के मुताबिक उनके साथ करीब 50 लोगों को धर्मेंद्र ने हुसैनगंज स्थित एक मेडिकल सेंटर पर भेजा था. जहां सभी का मेडिकल डॉ. फिरोज ने किया था. हुसैनगंज में युवकों से रुपये लिए गए थे.

इसके बाद जनवरी में सभी को वीजा और हवाई टिकट देने के लिए हुसैनगंज स्थित विकासदीप विल्डिंग के पास बुलाया गया था. धर्मेंद्र ने दावा किया था कि 19 जनवरी को दिल्ली से ओमान की फ्लाइट है. घर लौटने के बाद पीड़ितों ने धर्मेंद्र के दिए हवाई टिकट चेक कराए जो फर्जी निकले रामबाबू व अन्य यूवको ने धर्मेंद्र से संपर्क किया तो वह गाली गलौज करने लगा. हुसैनगंज विकासदीप स्थित प्लेसमेंट एजेंसी के दफ्तर पहुचने पर वहां ताला लटकता मिला. पीडितों ने हुसैनगंज कोतवाली में तहरीर दी थी. जहां मुकदमा नहीं लिखा गया. कोर्ट में अर्जी देने के बाद गुरुवार को हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.


इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह (Inspector Hussainganj Jitendra Pratap Singh) ने बताया कि हुसैनगंज क्षेत्र में स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों (Operators a placement agency located in Hussainganj area) ने ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा (Fraud of getting a job in Oman) देकर 50 युवकों से 43 लाख रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित युवकों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ : हुसैनगंज में संचालित प्लेसमेंट एजेंसी के संचालकों (placement agency operators) ने ओमान में नौकरी दिलाने का दावा कर 50 युवकों से 43 लाख रुपये हड़प लिए. आरोपियों ने वीजा दिलाने के लिए मेडिकल टेस्ट भी करा दिया था. इसके बाद युवकों को फर्जी वीजा की कॉपी और हवाई टिकट दे दिए. पीड़ितों की तहरीर पर कोर्ट के आदेश के बाद हुसैनगंज कोतवाली में प्लेसमेंट एजेंसी संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


पुलिस के मुताबिक बलरामपुर निवासी रामबाबू (Rambabu resident of Balrampur) विदेश में नौकरी तलाश रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए उन्हें कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र प्रजापति (Dharmendra Prajapati, resident of Kushinagar) के बारे में जानकारी मिली, जिसने विदेश में नौकरी लगवाने का दावा किया था. ओमान की कंपनी से वीजा लगवाने और हवाई टिकट तक की जिम्मेदारी धर्मेंद्र ने ली थी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 85 हजार खर्च होने की बात कही गई थी. रामबाबू के मुताबिक उनके साथ करीब 50 लोगों को धर्मेंद्र ने हुसैनगंज स्थित एक मेडिकल सेंटर पर भेजा था. जहां सभी का मेडिकल डॉ. फिरोज ने किया था. हुसैनगंज में युवकों से रुपये लिए गए थे.

इसके बाद जनवरी में सभी को वीजा और हवाई टिकट देने के लिए हुसैनगंज स्थित विकासदीप विल्डिंग के पास बुलाया गया था. धर्मेंद्र ने दावा किया था कि 19 जनवरी को दिल्ली से ओमान की फ्लाइट है. घर लौटने के बाद पीड़ितों ने धर्मेंद्र के दिए हवाई टिकट चेक कराए जो फर्जी निकले रामबाबू व अन्य यूवको ने धर्मेंद्र से संपर्क किया तो वह गाली गलौज करने लगा. हुसैनगंज विकासदीप स्थित प्लेसमेंट एजेंसी के दफ्तर पहुचने पर वहां ताला लटकता मिला. पीडितों ने हुसैनगंज कोतवाली में तहरीर दी थी. जहां मुकदमा नहीं लिखा गया. कोर्ट में अर्जी देने के बाद गुरुवार को हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.


इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह (Inspector Hussainganj Jitendra Pratap Singh) ने बताया कि हुसैनगंज क्षेत्र में स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों (Operators a placement agency located in Hussainganj area) ने ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा (Fraud of getting a job in Oman) देकर 50 युवकों से 43 लाख रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित युवकों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव ने किया कारनामा, नियुक्ति विभाग को दरकिनार कर दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.