लखनऊ: जिले में कन्नौज, उन्नाव व लखनऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच बदमाशों को गिरफ्तार लिया गया है. कन्नौज के सौरिक में कार सवार 5 बदमाशों ने लूट की नियत से लिफ्ट देकर सब्जी विक्रेता को कार में बैठाया. उसके बाद कुछ दूर ले जाकर उसके साथ लूट करके गाड़ी से नीचे फेंक दिया. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने लुटेरों को दबोच लिया है.
पीड़ित सतीश औरैया के एवरा कटरा हमीरपुर का रहने वाला है. सतीश लखनऊ के ताड़ीखाना में सब्जी की दुकान लगाते हैं. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत में बताया कि वह लखनऊ आ रहे थे. तभी आगरा एक्सप्रेस-वे सौरिक क्षेत्र में सतीश ने कार सवार से लिफ्ट मांगी तो उन्होंने उसे कार में बैठा लिया. कुछ दूर आगे चलने के बाद उन्होंने पीड़ित से 100 रुपये मांगे. सतीश ने रुपये दे दिए. कुछ समय बदमाशों ने ज्यादा रुपयों की मांग की. वहीं, पीड़ित के विरोध करने पर लुटेरों ने उसके बाद मारपीट कर उससे 25 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.
छत्तीसगढ़ में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त, दिल्ली-यूपी का तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी बालाजी के दर्शन करने गए थे. दर्शन के बाद रास्ते में उनका बैग चोरी हो गया था. जिसमें रुपये मौजूद थे. रुपये खत्म होने पर आरोपियों ने हाइवे पर लूट करने की योजना बनाई. पीड़ित सतीश को अपना शिकार बनाया लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप