लखनऊः यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी गैंग को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है. इन दिनों लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस मुख्तार अंसारी गैंग के अभिषेक सिंह उर्फ बाबू समेत पांच लोगों की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है. वहीं पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि गैंग के तीन बदमाशों ने अब तक 65 करोड़ की संपत्ति जमा की है.
मुख्तार के 5 गुर्गों की कुर्क होगी संपत्ति
लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले अभिषेक सिंह उर्फ बाबू समेत पांच लोगों की संपत्ति को कुर्क करने जा रही है. दरअसल ये सभी लोग मुख्तार अंसारी के खास माने जाते हैं. पुलिस अब तक इन लोगों की 65 करोड़ की संपत्ति का पता लगा चुकी है. इस पूरी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा. इसके पहले भी मुख्तार और उनके भाई की अवैध संपत्ति और हिस्ट्रीशीटर राम सिंह की 150 करोड़ की संपत्ति को कुर्क की जा चुकी है.
पुलिस ले रही विधिक राय
राजधानी में इन दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत पिछले 2 महीनों में 28 बदमाशों पर कार्रवाई की गई है. वहीं मुख्तार अंसारी के गुर्गों की धरपकड़ के प्रयास भी जारी हैं. इस कड़ी में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं, जिसमें अभिषेक सिंह भी शामिल है. इंस्पेक्टर मड़ियाव विपिन सिंह ने बताया कि अभिषेक सिंह की काफी संपत्ति उसके परिवार वालों के नाम पर हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई से पहले विधिक राय भी ले रही है.