लखनऊ : इंदिरा नगर तकरोही के मायावती नगर में बीती रात एक घर में भीषण आग लग गई. जिसमें परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई. जिस घर में आग लगी उसमें गैस चूल्हे का गोदाम का था, जिसकी वजह से घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका.
घर में धुआं भर जाने से बचाव नहीं कर सके लोग
- मंगलवार की आधी रात के बाद तकरोही के मायावती नगर में स्थित टीआर सिंह के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
- आग रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच में लगी. घर में धुआं भर जाने के बाद से परिवार के लोग पहले ही अचेत हो चुके थे.
- घर के चारों तरफ की दीवारें बंद थी, केवल मुख्य द्वार की तरफ से ही आने जाने का रास्ता था. इस वजह से भी परिवार के लोग बचाव नहीं कर सके.
- पुलिस और फायर ब्रिगेड को को सूचना दी गई. रात 3:00 बजे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और वह भी आग पर काबू नहीं पा सकी.
- इसके बाद में मकान के पिछले हिस्से की दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया और राहत अभियान शुरू हो सका.
- जिसके बाद मकान के अंदर से पांच लोगों के शव बाहर निकाले गए.
-
#UPCM @myogiadityanath जी ने लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में आग लगने की घटना में एक परिवार के सदस्यों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आदेश दिया है कि लखनऊ के कमिश्नर इस घटना की छानबीन कर 7 दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट देंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#UPCM @myogiadityanath जी ने लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में आग लगने की घटना में एक परिवार के सदस्यों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आदेश दिया है कि लखनऊ के कमिश्नर इस घटना की छानबीन कर 7 दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट देंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2019#UPCM @myogiadityanath जी ने लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में आग लगने की घटना में एक परिवार के सदस्यों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आदेश दिया है कि लखनऊ के कमिश्नर इस घटना की छानबीन कर 7 दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट देंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2019
-
यूपी के सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में आग लगने की घटना में एक परिवार के सदस्यों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई है. आदेश दिया गया है कि लखनऊ के कमिश्नर इस घटना की छानबीन कर 7 दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट दें.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया
- घर को ही गोदाम बनाया गया था, इस वजह से बचाव कार्य में भी परेशानी हुई.
- दीवार को तोड़ने के बाद भी अंदर जाने लायक जगह नहीं बची. घर के आने-जाने के सभी रास्तों पर गैस स्टोव रखे हुए थे.
- स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान मालिक का उत्तर प्रदेश में गैस स्टोव सप्लाई का बड़ा कारोबार था और वह घर से ही गोदाम का संचालन कर रहे थे.