लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कुल 98,126 सैंपल की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 491 नये मामले मिले हैं. जबकि 273 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. जबकि शनिवार को कुल 92,012 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 483 मरीज मिले थे और 272 मरीज कोविड से ठीक हुए थे.
वहीं, रविवार को प्रदेश में 4,05,778 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,33,76,927 और दूसरी डोज 14,08,81,171 दी गई. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,38,82,757 और दूसरी डोज 1,18,04,458 दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 79,41,640 और दूसरी डोज 49,22,362 दी गई है. जबकि अब तक कुल मिलाकर 33,62,20,962 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
यह भी पढ़ें- आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की वेब साईट की शुरू
देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है, उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक मिल चुकी है. इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है. 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारें में आमजन को जागरूक किया जाए. 12-18 आयु वर्ग के किशोरों को दूसरी डोज देने में तेजी की जरूरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप