ETV Bharat / state

45 साल की महिला का 25 साल के युवक पर आया दिल, रचाई शादी - लखनऊ में 45 साल की महिला ने लड़के से की शादी

लखनऊ में 45 साल की महिला ने अपने प्रेमी (25) से शादी कर ली. महिला के तीन बच्चे हैं और उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:42 PM IST

लखनऊ: रहिमाबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला (45) ने युवक (25) से शादी कर ली. युवक के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे. प्रेमी जोड़ा इसके बाद थाने पहुंचा और पुलिस ने परिजनों को समझाकर दोनों की शादी करवा दी.

पुलिस द्वारा परिजनों को शादी के लिए राजी किया गया. उसके बाद थाने में बने मंदिर में ही प्रेमी जोड़े की रस्मों के साथ शादी कराई गई. इस शादी में पुलिस बराती और घराती दोनों बनी. वहीं, शादी के बाद सभी को मिठाई बांटी गई.

रहीमाबाद थाने में शनिवार को एक अनोखी शादी रचाई गई. जिसमें पूरे थाने परिसर को झालर से सजाया गया. पुलिसकर्मियों ने यह शादी धूमधाम के साथ संपन्न (45 year old woman married 25 year old youth) कराई. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कन्यादान भी किया. पुलिस के अनुसार, मुन्नी देवी (45) और मनोज कुमार (25) निवासी ग्राम सुरगौला थाना रहीमाबाद दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के की उम्र के युवक पर मुन्नी देवी का दिल आ गया. इस बीच महिला ने मनोज से विवाह करने की बात कही, तो युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसलिए हताश होकर मुन्नी देवी शनिवार को थाने पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया. महिला प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. महिला को काफी समझाया गया. लेकिन, वह नहीं मानी महिला के दो लड़के और एक लड़की है. महिला की बड़ी लड़की की उम्र 23 साल है, एक लड़के की उम्र 18 व एक की 15 साल है.

etv bharat
45 साल की महिला ने युवक से रचाई शादी

पढ़ें- कार से कुचलकर व्यक्ति की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, विवाद में तीन लोगों को बनाया था निशाना


एसओ कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों के राजी होने के बाद थाना परिसर में बने शिव मंदिर में मुन्नी देवी और मनोज कुमार ने एक दूसरे संग सात (Lucknow unique wedding) फेरे लिए. पुलिस अधिकारियों की निगरानी में विवाह के बाद दोनों को हंसी-खुशी से घर भेजा गया. इस दौरान पुलिस अफसर, सिपाही और ग्रामीण घराती बराती रहे. शादी संपन्न होने के बाद मिठाई का वितरण किया गया.


पढ़ें- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मिला फंदे से लटका छात्रा का शव

लखनऊ: रहिमाबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला (45) ने युवक (25) से शादी कर ली. युवक के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे. प्रेमी जोड़ा इसके बाद थाने पहुंचा और पुलिस ने परिजनों को समझाकर दोनों की शादी करवा दी.

पुलिस द्वारा परिजनों को शादी के लिए राजी किया गया. उसके बाद थाने में बने मंदिर में ही प्रेमी जोड़े की रस्मों के साथ शादी कराई गई. इस शादी में पुलिस बराती और घराती दोनों बनी. वहीं, शादी के बाद सभी को मिठाई बांटी गई.

रहीमाबाद थाने में शनिवार को एक अनोखी शादी रचाई गई. जिसमें पूरे थाने परिसर को झालर से सजाया गया. पुलिसकर्मियों ने यह शादी धूमधाम के साथ संपन्न (45 year old woman married 25 year old youth) कराई. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कन्यादान भी किया. पुलिस के अनुसार, मुन्नी देवी (45) और मनोज कुमार (25) निवासी ग्राम सुरगौला थाना रहीमाबाद दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के की उम्र के युवक पर मुन्नी देवी का दिल आ गया. इस बीच महिला ने मनोज से विवाह करने की बात कही, तो युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसलिए हताश होकर मुन्नी देवी शनिवार को थाने पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया. महिला प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. महिला को काफी समझाया गया. लेकिन, वह नहीं मानी महिला के दो लड़के और एक लड़की है. महिला की बड़ी लड़की की उम्र 23 साल है, एक लड़के की उम्र 18 व एक की 15 साल है.

etv bharat
45 साल की महिला ने युवक से रचाई शादी

पढ़ें- कार से कुचलकर व्यक्ति की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, विवाद में तीन लोगों को बनाया था निशाना


एसओ कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों के राजी होने के बाद थाना परिसर में बने शिव मंदिर में मुन्नी देवी और मनोज कुमार ने एक दूसरे संग सात (Lucknow unique wedding) फेरे लिए. पुलिस अधिकारियों की निगरानी में विवाह के बाद दोनों को हंसी-खुशी से घर भेजा गया. इस दौरान पुलिस अफसर, सिपाही और ग्रामीण घराती बराती रहे. शादी संपन्न होने के बाद मिठाई का वितरण किया गया.


पढ़ें- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मिला फंदे से लटका छात्रा का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.