ETV Bharat / state

घोसी उपचुनाव में भाजपा के 40 स्टार प्रचारक, इंडिया के खिलाफ एनडीए की मजबूत तैयारी

समाजवादी पार्टी छोड़ कर हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान की विधानसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भाजपा ने घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लंबी सूची जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 4:54 PM IST

लखनऊ : दारा सिंह चौहान की घोसी विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कितनी गंभीर है. यह स्टार प्रचारकों की सूची देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 40 कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित दोनों डिप्टी सीएम और कई कद्दावर मंत्री शामिल किए गए हैं.

घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक.
घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक.

घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) और एनडीए गठबंधन (NDA) के बीच में पहली बड़ी लड़ाई होने जा रही है. ऐसे में यह महत्वपूर्ण सेट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. इसी वजह से पार्टी ने पूरी गंभीरता के साथ में बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं को उपचुनाव में मैदान में उतरने की घोषणा की है. घोसी उप चुनाव दारा सिंह के समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दोबारा हो रहा है. पांच सितंबर को इस सीट के लिए मतगणना होगी. नामांकन हो चुके हैं और प्रचार अभियान का आगाज भी किया जा चुका है.

घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.
घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.
घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.
घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से लंबी चौड़ी लिस्ट स्टार प्रचारकों की घोषित की गई है. जिसमें एक नाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अलावा कद्दावर नेता शामिल किए गए हैं. गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन का पहला महा मुकाबला है. जिसमें जीत को लेकर दोनों ही गठबंधन पूरा जोर कस रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी प्रतिष्ठा का सवाल है कि इस सीट को भाजपा जरूर जीते. साथ ही दारा सिंह की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.



यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में लाखों आवासीय योजनाएं, मगर रेरा में केवल 3467 पंजीकृत

लखनऊ : दारा सिंह चौहान की घोसी विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कितनी गंभीर है. यह स्टार प्रचारकों की सूची देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 40 कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित दोनों डिप्टी सीएम और कई कद्दावर मंत्री शामिल किए गए हैं.

घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक.
घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक.

घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) और एनडीए गठबंधन (NDA) के बीच में पहली बड़ी लड़ाई होने जा रही है. ऐसे में यह महत्वपूर्ण सेट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. इसी वजह से पार्टी ने पूरी गंभीरता के साथ में बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं को उपचुनाव में मैदान में उतरने की घोषणा की है. घोसी उप चुनाव दारा सिंह के समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दोबारा हो रहा है. पांच सितंबर को इस सीट के लिए मतगणना होगी. नामांकन हो चुके हैं और प्रचार अभियान का आगाज भी किया जा चुका है.

घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.
घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.
घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.
घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से लंबी चौड़ी लिस्ट स्टार प्रचारकों की घोषित की गई है. जिसमें एक नाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अलावा कद्दावर नेता शामिल किए गए हैं. गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन का पहला महा मुकाबला है. जिसमें जीत को लेकर दोनों ही गठबंधन पूरा जोर कस रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी प्रतिष्ठा का सवाल है कि इस सीट को भाजपा जरूर जीते. साथ ही दारा सिंह की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.



यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में लाखों आवासीय योजनाएं, मगर रेरा में केवल 3467 पंजीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.