ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में 35 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार, 4 पुलिसकर्मी हो चुके भर्ती - lucknow police

राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए 35 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो गया है. यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस कोविड एल-1 अस्पताल में पुलिसकर्मियों की देखभाल और नियमित जांच के लिए 24 घंटे डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी.

लखनऊ पुलिस लाइन
लखनऊ पुलिस लाइन
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:27 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजधानी के पुलिस लाइन में 35 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो गया है. अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वार्ड में सारी सुविधाएं उपलब्ध है. इस वार्ड में 4 पुलिसकर्मी भर्ती किए गए जिनमें 3 ठीक होकर घर जा चुके हैं. पुलिस लाइन के आइसोलेशन वार्ड में 15 बेड और छावनी परिषद के अस्पताल में 20 बेड सुरक्षित किए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

सीएम योगी ने फ्रंट लाइन में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए यूपी के सभी पुलिस लाइन में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे. लगभग सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम पूरा हो चुका है. कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों को इधर-उधर भटकना न पड़े और उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके, इसी उद्देश्य के साथ इस वार्ड को बनाया गया.

इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर 8 साल तक युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा सुविधा केंद्र भी खोला गया है. इन वार्डों में पुलिसकर्मियों के समुचित इलाज के लिए पीपीई किट कोविड जांच किट और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता भी गुरुवार से सुनिश्चित करायी गयी है. इस कोविड-एल-1 अस्पताल में पुलिसकर्मियों की देखभाल और नियमित जांच के लिए 24 घंटे डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. इस दौरान एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि पुलिसकर्मियों को टेली मेडिसिन सेवा मिल सके.

पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार

राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में भी पुलिस कर्मियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि यहां पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस लाइन में चलने वाला अस्पताल सभी संसाधनों से लैस कर दिया गया है. यहां नियमित रूप से चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव से लौटे 650 पुलिसकर्मी आइसोलेशन में

पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटने के बाद पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई. इसमें पुलिस लाइन में तैनात करीब 650 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए. सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक वर्तमान में करीब 175 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है. उन्हें बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.