ETV Bharat / state

लखनऊ: राजधानी के बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 4 लाख का बकरा

उत्तर प्रदेश में लखनऊ की बकरा मंडी की अगर बात करें तो 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के बकरे आसानी से यहां पर मौजूद है. लेकिन अल्लाह लिखा हुआ एक बकरा 4 लाख की कीमत का है.

अल्लाह लिखा हुआ एक बकरा 4 लाख की कीमत का है.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:09 PM IST

लखनऊ: देश भर में सोमवार 12 अगस्त को ईदुल अज़हा का पर्व मनाया जाना है. जिसको लेकर बकरों की खरीद फरोख्त राजधानी लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है.

अल्लाह लिखा हुआ एक बकरा 4 लाख की कीमत का है.

एक बकरे की कीमत 4 लाख-

  • राजधानी लखनऊ के पीपे वाले पूल पर सजी बकरा मंडी में वैसे तो हज़ारो बकरे मौजूद हैं.
  • लेकिन एक बकरे को देखने सुबह से शाम तक भीड़ जुट रही है.
  • इस बकरे के अगले हिस्से पर अल्लाह लिखा हुआ है.
  • जो इसे बाकी बकरों से एकदम अलग और नायाब बनाता है.
  • पूरी मंडी में सबसे महंगा और अनोखा है.

घर हो या मंडी इस बकरे को देखने दूर दूर से लोग आते है .और इसके दाम भी लगा रहे है. इस बकरे का रहन सहन भी बाक़ी बकरों से जुदा है.
-मोहम्मद शफहात, बकरे का मालिक

पढ़ें- लखनऊ: एनएसयूआई छात्रों ने आयोजित किया छात्र मंथन, संगठन को मजबूत करने का दिया निर्देश

लखनऊ: देश भर में सोमवार 12 अगस्त को ईदुल अज़हा का पर्व मनाया जाना है. जिसको लेकर बकरों की खरीद फरोख्त राजधानी लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है.

अल्लाह लिखा हुआ एक बकरा 4 लाख की कीमत का है.

एक बकरे की कीमत 4 लाख-

  • राजधानी लखनऊ के पीपे वाले पूल पर सजी बकरा मंडी में वैसे तो हज़ारो बकरे मौजूद हैं.
  • लेकिन एक बकरे को देखने सुबह से शाम तक भीड़ जुट रही है.
  • इस बकरे के अगले हिस्से पर अल्लाह लिखा हुआ है.
  • जो इसे बाकी बकरों से एकदम अलग और नायाब बनाता है.
  • पूरी मंडी में सबसे महंगा और अनोखा है.

घर हो या मंडी इस बकरे को देखने दूर दूर से लोग आते है .और इसके दाम भी लगा रहे है. इस बकरे का रहन सहन भी बाक़ी बकरों से जुदा है.
-मोहम्मद शफहात, बकरे का मालिक

पढ़ें- लखनऊ: एनएसयूआई छात्रों ने आयोजित किया छात्र मंथन, संगठन को मजबूत करने का दिया निर्देश

Intro:देश भर में सोमवार 12 अगस्त को ईदुल अज़हा का पर्व मनाया जाना है जिसको लेकर बकरों की खरीद फरोख्त राजधानी लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ के पीपे वाले पूल पर सजी बकरा मंडी में वैसे तो हज़ारो बकरे मौजूद है लेकिन एक बकरे को देखने सुबह से शाम तक भीड़ जुट रही है दरअसल इस बकरे के अगले हिस्से पर अल्लाह लिखा हुआ है जो इसे बाकी बकरों से एकदम अलग और नायाब बनाता है।


Body:लखनऊ की बकरा मंडी की अगर बात करें तो 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के बकरे आसानी से यहाँ पर मौजूद है लेकिन अल्लाह लिखा हुआ यह बकरा 4 लाख की कीमत का है और पूरी मंडी में सबसे महंगा और अनोखा है। इस बकरे को पालने वाले मोहम्मद शफहात बताते है कि घर हो या मंडी इस बकरे को देखने दूर दूर से लोग आते है और इसके दाम भी लगा रहे है वहीं इस बकरे का रहन सहन भी बाक़ी बकरों से जुदा है क्योंकि पंखे और ऐसी में रहने वाले इस बकरे को गर्मी बिल्कुल भी पसंद नही है। वहीं अगर खान पान की बात करें तो इसका खाना भी नवाबों से कम नही है क्योंकि काजू बादाम इसकी डाइट का हिस्सा है।


Conclusion:बता दें कि मुसलमानों के अहम त्योहारों में से एक बकरीद का पर्व भी है जिसमें गरीबों और ज़रूरतमन्दों को बड़े पैमाने पर कुर्बानी का गोश्त बाटा जाता है। दरअसल कुरबानी के जानवर का एक हिस्सा गरीबों को और एक हिस्सा अपने रिश्तेदारों को तो एक हिस्सा अपने लिए रखने को बताया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.