लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में इमरजेंसी में आने वाले गंभीर सांस संबंधी रोगियों को अब लोहिया संस्थान में इलाज मिलने में आसानी होगी. यहां हॉस्पिटल ब्लॉक की इमरजेंसी में चार अतिरिक्त वेंटीलेटर लगाए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को त्वरित रूप से इलाज मिल सके.
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक के इमरजेंसी में 4 अतिरिक्त वेंटीलेटर लगने जा रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रदेश के अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों को समस्या हो रही है. इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को समय पर इलाज न मिलने से अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. ऐसे में अस्पताल में मरीजों को समय पर और समुचित इलाज देने के लिए अतिरिक्त वेंटिलेटर लगाने का निर्णय लिया है.
संस्थान के मुताबिक, इन सभी वेंटीलेटर को लोहिया के हॉस्पिटल ब्लॉक इमरजेंसी में लगाया जाएगा. इमरजेंसी में आने वाले किसी भी गंभीर रोगी को यदि पहले वेंटीलेटर की जरूरत होगी तो ड्यूटी पर तैनात हेल्थकेयर वर्कर पहले मरीज को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. इसके बाद मरीज का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही उसे संबंधित विभाग में भेजा जाएगा.