लखनऊ : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को 37 डेंगू मरीज (37 new dengue patient) पाए गए. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चंदननगर, इंदिरा नगर, अलीगंज, ऐशबाग, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, एनके रोड, चिनहट, टूड़ियागंज, मलिहाबाद में केस पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 3216 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वे किया. कुल आठ घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया. साथ ही लार्वा रोधी रसायन का भी छिड़काव किया गया.
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
- वाटर टैंक व कंटेनरों को ढककर रखें, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दें.
- अनावश्यक कंटेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें. तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें.
- प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदलें, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दें.
- घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्विवोरस फिश का उपयोग करें.
- बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें.
स्वयं बचाव के उपाय
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
- दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल बांह के कपड़े पहनें, बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करें.
क्या न करें-
- घर में या घर के आस-पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें.
- टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर और कबाड़ को घर में न जमा होने दें और न ही घर के पास उन्हें फेकें. इन चीज़ों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि उसमें मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए.
- बुखार होने पर स्वयं से दवा न करें, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें.
यह भी पढ़ें : रिवर फ्रंट घोटाले में रूप सिंह यादव की जमानत खारिज