लखनऊ: बसपा चरणवार विधानसभा चुनाव के टिकट फाइनल कर रही है. ऐसे में टिकट कटने को लेकर विरोध भी शुरू हो गए हैं. साथ ही टिकट की खरीद-फरोख्त के वीडियो और शिकायतें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला श्रावस्ती से सामने आया है. यहां के निवासी विजय शुक्ला की दादी जिला पांचयत सदस्य हैं. वहीं, दावा किया गया कि स्थानीय बसपा नेताओं के आदेश पर जिला अध्यक्ष को वोट किया गया. इसके बाद इन्हीं पार्टी नेताओं के आश्वासन पर विजय शुक्ला ने (289) भिनिगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी.
आरोप है कि टिकट के लिए बसपा के एमएलसी ने 37 लाख रुपये की डिमांड की थी. ऐसे में उन्होंने अपनी जमीन बेचकर पैसे दिए. लेकिन टिकट कटने पर उन्हें केवल 12 लाख रुपये ही वापस किए गए हैं. वहीं, शेष पैसा न मिलने पर वो मंगलवार को राजधानी स्थित बसपा कार्यालय पहुंच गए.
साथ ही राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यालय में शिकायत पत्र भी दिया है. हालांकि. इस पूरे मामले में मीडिया के सामने आए बसपा प्रवक्ता फैजान खान ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. यह बसपा को बदनाम करने के लिए सपा-भाजपा का षड्यंत्र है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप