लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए. लखनऊ में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 401 हो गई है. अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इनमें पुलिस लाइन के 8 जवान, न्यूज चैनल के 6, पारा से एक, एलबीआरएन से एक, आलमबाग से सात, तेलीबाग से एक, 108 एंबुलेंस सेवा से चार कर्मचारी, गौतम पल्ली से 3, एलडीए से एक, विभूति खंड से एक, हुसैनाबाद से एक, विवेक खंड से एक, विजयनगर से एक मरीज शामिल हैं.
इन सभी लोगों के बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए थे. इनमें अब कोरोना की पुष्टि हो गई है. सभी मरीजों को लखनऊ के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके साथ ही कोरोना के 43 रोगियों के स्वास्थ्य होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इनमें केजीएमयू से 5, लोकबंधु से 12, आरएमएल से 19, ईएसआई से 5 लोगों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके साथ ही साथ विराज खंड गोमती नगर, निराला नगर लखनऊ को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. वहीं 27 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ को प्रेषित किया गया है. इसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कुल 92 कंटेनमेंट जोन हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 654 नए मामले, संख्या पहुंची 20,211