लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को डस्टबिन के अंदर 6 सोने के बिस्कुट मिले हैं. कस्टम विभाग ने बरामद बिस्कुट को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सतर्कता से एयरपोर्ट पर सोना लेकर पहुंचा तस्कर अपने आप को फंसता देख सोने को इमीग्रेशन एरिया के पास मौजूद डस्टबिन में डाल कर चलता बना. कस्टम विभाग को डस्टबिन के अंदर काला टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट मिला, जिसको खोलने पर उसके अंदर 6 सोने के बिस्कुट के आकार के सोना बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास की योजनाओं की समीक्षा की, अफसरों को दिए ये निर्देश
वहीं, कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बरामद सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 36.60 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे जप्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सोना यहां पर किसके द्वारा और क्यों लाया गया. इस बात की जांच पड़ताल जारी है. बता दें कि जुलाई माह में भी दो अलग-अलग विमानों के जरिए लखनऊ सोना तस्कर द्वारा सोना लाया गया था, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप