ETV Bharat / state

ब्‍लैक फंगस के 35 नए मरीजों की पुष्टि, 5 की गई जान - लखनऊ खबर

राज्य में ब्लैक फंगस का हमला जारी है. कई जनपदों में मरीजों की हालत गंभीर है. उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. शनिवार को 35 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है.

black fungus  black fungus news  black fungus patients  patients of black fungus in up  black fungus in up  lucknow news  यूपी में ब्लैक फंगस के मरीज  ब्लैक फंगस के लक्षण  ब्लैक फंगस से बचाव  लखनऊ खबर
लखनऊ में ब्लैक फंगस के मरीज.
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:26 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में ब्‍लैक फंगस का प्रकोप नहीं थम रहा है. लगातार लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को 35 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्‍या बढकर अब 1350 पहुंच गई है. इसके अलावा पांच मरीजों की जान चली गई. वहीं मृतकों की संख्‍या भी बढ़कर 127 हो गई है.

दवा-बेड का संकट बरकरार

राजधानी के अस्‍पताल में 17 और मरीज गंभीर हालत में रेफर होकर आए. इसमें केजीएमयू में 14 मरीज, एक पीजीआई में व एक लोहिया संस्‍थान में भर्ती किया गया. एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसमें से 16 मरीजों की सर्जरी की गई. लखनऊ में ब्‍लैक फंगस के करीब कुल 186 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! दांतों को भी 'चबा' रहा ब्लैक फंगस

इसमें आंख, जबड़ा, त्‍वचा और नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. केजीएमयू में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. पीजीआई में भी फुल है. वहीं अस्‍पतालों में दवा का संकट बरकरार है. निजी अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पा रही है.

लखनऊ: प्रदेश में ब्‍लैक फंगस का प्रकोप नहीं थम रहा है. लगातार लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को 35 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्‍या बढकर अब 1350 पहुंच गई है. इसके अलावा पांच मरीजों की जान चली गई. वहीं मृतकों की संख्‍या भी बढ़कर 127 हो गई है.

दवा-बेड का संकट बरकरार

राजधानी के अस्‍पताल में 17 और मरीज गंभीर हालत में रेफर होकर आए. इसमें केजीएमयू में 14 मरीज, एक पीजीआई में व एक लोहिया संस्‍थान में भर्ती किया गया. एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसमें से 16 मरीजों की सर्जरी की गई. लखनऊ में ब्‍लैक फंगस के करीब कुल 186 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! दांतों को भी 'चबा' रहा ब्लैक फंगस

इसमें आंख, जबड़ा, त्‍वचा और नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. केजीएमयू में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. पीजीआई में भी फुल है. वहीं अस्‍पतालों में दवा का संकट बरकरार है. निजी अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.