ETV Bharat / state

जुमे की नमाज के दिन हुई हिंसा के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 333 आरोपी गिरफ्तार

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 10:50 PM IST

19:31 June 13

पूरे यूपी में पुलिस कर रही गिरफ्तारी

लखनऊ : 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश भर में हुए बवाल में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस अब तक हिंसा के कुल 333 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रदेश भर में की गई गिरफ्तारी में प्रयागराज में सबसे अधिक आरोपी(96) गिरफ्तार किए गए हैं. प्रयागराज के बाद सबसे अधिक गिरफ्तारी(82) सहारनपुर जनपद में हुई है. इसके अलावा हाथरस जिले में हिंसा के 51 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 10 जून को प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल में लखीमपुर खीरी जिले में एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गौरतलब है कि त्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 10 जून दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जोरदार प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की गई थी. प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी हुई थी. जिसके कारण तमाम पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. बवाल के बाद पुलिस हरकत में आई और हिंसा के आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी.

इसे पढ़ें- जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 316 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

19:31 June 13

पूरे यूपी में पुलिस कर रही गिरफ्तारी

लखनऊ : 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश भर में हुए बवाल में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस अब तक हिंसा के कुल 333 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रदेश भर में की गई गिरफ्तारी में प्रयागराज में सबसे अधिक आरोपी(96) गिरफ्तार किए गए हैं. प्रयागराज के बाद सबसे अधिक गिरफ्तारी(82) सहारनपुर जनपद में हुई है. इसके अलावा हाथरस जिले में हिंसा के 51 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 10 जून को प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल में लखीमपुर खीरी जिले में एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गौरतलब है कि त्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 10 जून दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जोरदार प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की गई थी. प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी हुई थी. जिसके कारण तमाम पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. बवाल के बाद पुलिस हरकत में आई और हिंसा के आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी.

इसे पढ़ें- जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 316 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

Last Updated : Jun 13, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.